उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी से पूर्व बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर नाखुशी जाहिर की है।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा है। मैं सभी से अपील करता हूं कि स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि किसी को बेइज्जत और शर्मसार करना कमजोर होने की निशानी है, ताकतवर होने की नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा न करें।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के करीबी किशोरी लाल शर्मा के सामने स्मृति ईरानी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं, नई सरकार में स्मृति ईरानी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह भी नहीं मिल पाई।
Also Read: अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया ‘अफवाह फैलानी वाली पार्टी’, बोले- इनके पास विकास का कोई विजन नहीं
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा है, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। यूजर्स स्मृति ईरानी को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी ने लोगों को ऐसा न करने को कहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)