उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गुरुवार की रात आरएसएस के पूर्व नगर कार्यवाह जयवर्धन सिंह (RSS Leader Jaivardhan Singh) को ट्रक से कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि अपनी जान बचाने के लिए जयवर्धन सिंह ट्रक के आगे बोनट पर चढ़ गए थे, जिसके बावजूद चालक ने ट्रक को नहीं रोका और करीब चार किलोमीटर तक हाईवे पर ट्रक दौड़ाता रहा।
पहले पीछे से मारी कार में टक्कर
पाकबड़ा के बागड़पुर गांव निवासी जयवर्धन सिंह संघ के पूर्व नगर कार्यवाह हैं। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे जब वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, तो उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जयवर्धन सिंह ने कार रोककर ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक रोकने के बजाय उन पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। अपनी जान बचाने के लिए जयवर्धन ट्रक के आगे बोनट पर खड़े हो गए, पर चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसे तेज रफ्तार में चार किलोमीटर तक चलाता रहा।
पुलिस ने ड्राइवर व हेल्पर को हिरासत में लिया
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करीब चार किलोमीटर दूर ट्रक को रुकवाया और चालक मोहम्मद शफीक (निवासी ललवारा, थाना मैनाठेर) और हेल्पर भूरे (निवासी नीरुद्दीनपुर उर्फ गंज, थाना बिलारी) को हिरासत में ले लिया।
आरएसएस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी और रिपोर्ट दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही आरएसएस के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक रूप से समझौते के प्रयास किए गए, जिसके चलते तत्काल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। हालांकि, शुक्रवार दोपहर बाद सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कराई। उन्होंने बताया कि जयवर्धन सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )