Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर योगी सरकार भक्ति, अध्यात्म और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार, 30 अक्टूबर को होने वाले इस भव्य आयोजन में 500 रंग-बिरंगी ड्रोन का एरियल शो होगा। यह ड्रोन शो 15 मिनट तक चलेगा और इसका उद्देश्य दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम को और भी विशेष बनाना है।
एरियल ड्रोन शो की खासियतें
इस ड्रोन शो में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का दर्शन होगा। शो के दौरान लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन का भी समावेश होगा। रावण वध, पुष्पक विमान, राम दरबार, वाल्मीकि, तुलसीदास और राम मंदिर के दृश्य भी ड्रोन के माध्यम से दर्शाए जाएंगे। इसके साथ ही, दीपोत्सव और उत्तर प्रदेश सरकार के लोगो को भी आकाश में प्रस्तुत किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आयोजन
इस वर्ष दीपोत्सव के कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। 29 अक्टूबर को ड्रोन शो की रिहर्सल की जाएगी, जिससे ड्रोन के समन्वय और फॉर्मेशन की सटीकता सुनिश्चित की जा सकेगी। ड्रोन शो का आयोजन राम की पैड़ी पर होगा।
15 फॉर्मेशन का प्रदर्शन
इस एरियल ड्रोन शो में 15 विशेष फॉर्मेशन को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए एक विस्तृत स्टोरीबोर्ड तैयार किया जाएगा, जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। शो के लिए कॉन्सेप्ट, पटकथा, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस ओवर, नैरेशन और लेजर लाइट्स समेत सभी प्रक्रियाओं पर कार्य शुरू हो चुका है।
लाइट एंड साउंड शो और आतिशबाजी
राम की पैड़ी पर लेजर लाइट और साउंड शो के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा। दीपोत्सव के मुख्य आयोजन में यह शो विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। इसके साथ ही, आर्टिस्टिकली डिज़ाइन किए गए ग्रीन फायरक्रैकर्स की आतिशबाजी भी इस आयोजन की आभा को बढ़ाएगी, जो पूरे अयोध्या के आकाश को रोशन करेगी।
इस भव्य आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना है, बल्कि अयोध्या को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करना भी है।
Also Read: अयोध्या दीपोत्सव: 2 किमी तक फैलेगी दीपो की चमक, ऑनलाइन कर सकेंगे दीपदान, घर पहुंचेगा प्रसाद