करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर तीखा हमला किया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर बहराइच में जानबूझकर दंगा (Bahraich Violence) कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब आगामी चुनावों को देखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव पैदा कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। बहराइच में पर्याप्त पुलिस और प्रशासनिक इंतजाम न किए जाने को भी उन्होंने भाजपा की साजिश का हिस्सा बताया।
तेज प्रताप यादव की जीत को बताया ऐतिहासिक
तेज प्रताप यादव के नामांकन के मौके पर अखिलेश यादव ने दावा किया कि करहल की जनता ने हमेशा सपा और नेताजी का समर्थन किया है, और इस बार भी भारी बहुमत से जीतकर सपा का प्रत्याशी विजयी होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को पहले से ज्यादा समर्थन मिलेगा और नतीजे ऐतिहासिक होंगे। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन से भाजपा घबराई हुई है।
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh: On the Bahraich incident, Samajwadi Party President Akhilesh Yadav says, "… Whatever happened in Bahraich was planned by the BJP in view of the upcoming elections in the state…" pic.twitter.com/0uIFaaxc22
— ANI (@ANI) October 21, 2024
भाजपा पर संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा खुद को सभी संस्थाओं से ऊपर समझती है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं और आम लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा जिसको चाहे गिरफ्तार करा देती है, और अब पत्रकारों को भी निशाना बना रही है।
चुनावी रणनीति और भाजपा की हार का दावा
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की गति थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन अब भी भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा का इंटरनल सर्वे बता रहा था कि वे हार रहे थे, इसलिए वहां चुनाव रुकवा दिया गया। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार-बार किए गए कार्यक्रमों पर तंज कसते हुए कहा कि इतने कार्यक्रमों के बावजूद जनता के हालात में कोई बदलाव नहीं आया है।
उपचुनाव में भाजपा को हराने की अपील
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार अब जाने वाली है और जनता इस बार पूरा हिसाब करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीतकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का रास्ता साफ करेंगे।