संभल जाने पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पुलिस ने थमाया नोटिस, लखनऊ में कांग्रेस ऑफिस पर घेराबंदी

संभल हिंसा (Sambhal Violence) के 9वें दिन सोमवार को कांग्रेस डेलिगेशन (Congress Delegation) के संभल जाने की घोषणा के बाद पुलिस सतर्क हो गई। सुबह से ही लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को संभल न जाने का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके दौरे से अव्यवस्था फैल सकती है।

अजय राय का बयान

अजय राय ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पुलिस ने मुझे संभल जाने से रोकने के लिए नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि इससे अव्यवस्था फैल सकती है। मैं शांति चाहता हूं, लेकिन जो अत्याचार और अन्याय सरकार और पुलिस ने वहां किया है, वह सामने आना चाहिए। मैं शांतिपूर्वक वहां जाऊंगा।’ गौरतलब है कि संभल में 10 दिसंबर तक धारा-144 लागू है।

Also Read: संभल हिंसा: सपा डेलिगेशन पर रोक को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, की ये मांगें

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संभल हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यह प्रदेश की बड़ी घटना है। हम पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा समझना चाहते हैं, लेकिन हमें रोक दिया गया है। यह सरकार की विफलता है, जो अपनी कमियां छिपाने का प्रयास कर रही है।’

जामा मस्जिद हिंसा की जांच शुरू

रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने काम शुरू कर दिया है। तीन सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा और सदस्य, पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन ने रविवार को संभल का दौरा किया। आयोग के तीसरे सदस्य, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन, दौरे में शामिल नहीं हो सके।

Also Read: संभल हिंसा: सपा प्रतिनिधिमंडल को रोका, नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘मुझे कहीं भी जाने का अधिकार’

आयोग ने सुरक्षा घेरे में जामा मस्जिद के अंदर और बाहर का निरीक्षण किया। मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदर जफर अली और अन्य सदस्यों से 15 मिनट तक चर्चा की। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आयोग को घटनास्थल का दौरा कराते हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं की जानकारी दी। संभल हिंसा और उसके बाद उठाए गए प्रशासनिक कदम राज्य में कानून व्यवस्था पर नए सवाल खड़े कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )