UP विधानसभा में अगले साल से AI का होगा इस्तेमाल, विधायकों के हर मूवमेंट पर रखेगा नज़र

AI In UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पहल की घोषणा की, जिसके तहत एआई के माध्यम से विधायकों की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

इस निर्णय के अनुसार, विधायकों की उपस्थिति, सदन में चर्चाओं में भागीदारी, प्रश्न पूछने और मुद्दे उठाने जैसी गतिविधियों को ट्रैक किया जाएगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य विधायकों को अधिक सक्रिय और जिम्मेदार बनाना है, ताकि वे सदन की कार्यवाही में अपनी भागीदारी को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कर सकें।

एआई तकनीक के जरिए विधायकों के कार्यों पर नजर रखने से न केवल उनकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि इससे विधानसभा की कार्यवाही में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस निर्णय को लोकतंत्र को मजबूत बनाने और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

यह पहल विधानसभा की कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाने और विधायकों को अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Also Read: महाकुंभ की होगी 7 लेयर सुरक्षा, DGP ने बताया कैसे 45 करोड़ श्रद्धालुओं को संभालेगी पुलिस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )