Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जो 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होगा। इस बार महाकुम्भ को और भी दिव्य और भव्य बनाने के लिए भारतीय रेलवे और विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा कई सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य शाखा आईआरसीटीसी ने महाकुम्भ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय आरामदायक ठहरने की व्यवस्था की है।
आईआरसीटीसी ने महाकुम्भ ग्राम में सुपर डीलक्स और विला टेंट हाउस बनाए हैं, जहां श्रद्धालु और तीर्थयात्री ठहर सकते हैं। यह टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यहां ठहरने के लिए लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सुविधाएं और किराया
महाकुम्भ ग्राम में उपलब्ध सुपर डीलक्स और विला टेंट में पर्सनल बाथरूम, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए, और खाने की सुविधा शामिल हैं। विला टेंट में अतिरिक्त रूप से एक अलग बैठने की जगह और टेलीविजन की सुविधा भी होगी। इन टेंट्स का किराया 18,000 से 20,000 रुपये प्रति दिन के बीच रखा गया है।
बुकिंग की प्रक्रिया
आईआरसीटीसी ने महाकुम्भ ग्राम में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की है। बुकिंग 10 जनवरी से 28 फरवरी तक की जा सकती है। इच्छुक श्रद्धालु और पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in, पर्यटन विभाग की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप पर भी जानकारी और बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग के लिए Make My Trip और Go IBIBO जैसी प्रमुख वेबसाइट्स भी सहयोग कर रही हैं।
अन्य सुविधाएं
महाकुम्भ ग्राम में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय खानपान और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। महाकुम्भ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह टेंट सिटी एक सुविधाजनक और आरामदायक ठहरने का बेहतरीन विकल्प बनेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )