राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाकों की सुरक्षा (Security of CM Residence) को और अधिक मजबूत बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने 21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस धनराशि का उपयोग बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। ये उपकरण मुख्यमंत्री आवास, राजीव चौक से सीएम आवास तक जाने वाले चौराहे, हेलीपैड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि अवांछनीय तत्वों की घुसपैठ को रोका जा सके।
राजीव चौक से सीएम आवास तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था
शासनादेश के अनुसार, राजीव चौक से मुख्यमंत्री आवास (5, कालिदास मार्ग) तक जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि बिना अनुमति के कोई भी वाहन सीएम आवास की ओर न जा सके।
Also Read: Video: गजब! योगी का ऐसा सटीक निशाना, जिसने देखा पकड़ लिया सिर
मुख्यमंत्री आवास के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर विशेष उपकरण
मुख्यमंत्री आवास के प्रवेश और निकासी द्वार पर बूम बैरियर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, आवास और जनता दरबार के बीच के रास्ते पर बैरियर लिफ्ट सिस्टम स्थापित किया जाएगा।
हेलीपैड के रास्ते पर भी सुरक्षा व्यवस्था
लामार्टिनियर चौक से हेलीपैड तक जाने वाले मार्ग पर भी बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, व्हीकल एंट्रेंस सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा।
Also Read: महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को नहीं लगानी पड़ेगी टिकट की लंबी लाइन, भारतीय रेलवे ने शुरू की अनूठी पहल
सुरक्षा के लिए संवेदनशील इमारतों पर फोकस
राजधानी लखनऊ में सभी संवेदनशील इमारतों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन अत्याधुनिक उपकरणों को लगाया जा रहा है। यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और संभावित खतरों से बचाव के लिए उठाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )