मुरादाबाद एनकाउंटर: फिरौती लेने आए किडनैपर की गर्दन में गोली मारकर JIO मैनेजर को छुड़ाया, हाथरस से किया था अगवा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से 1 जनवरी 2025 को किडनैप किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज (Jio Manager Abhinav Bhardwaj) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुरादाबाद में किडनैपर्स के साथ मुठभेड़ के बाद अभिनव को सुरक्षित बचा लिया। किडनैपर्स ने अभिनव से फिरौती की मांग की थी। इस मामले में थाना हाथरस गेट पर मामला दर्ज किया गया था। अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ता फिरौती की रकम लेने के लिए मुरादाबाद आए थे। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और 4 जनवरी 2025 को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में किडनैपर्स से मुठभेड़ के बाद अभिनव को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश

मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गर्दन में गोली लग गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल (28 वर्ष), पुत्र मोहनलाल, निवासी मोह. राजपुरा, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा, सुझल कुमार (20 वर्ष), पुत्र सुरेश लाल, निवासी कनेली, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा और करण बिष्ट (20 वर्ष), पुत्र राजेंद्र बिष्ट, निवासी मलगांव, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा शामिल हैं।

घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और स्कूटी भी बरामद की गई। इसके अलावा, आरोपियों से 50,000 रुपये नगद, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।

Also Read: लखनऊ: सीएम आवास व आसपास की सुरक्षा होगी हाईटेक, बूम बैरियर से टायर किलर तक की होगी व्यवस्था

इस ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जनपद हाथरस की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनकी अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )