उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने नक्सली गतिविधियों में शामिल मनीष श्रीवास्तव उर्फ राकेश उर्फ गणेश (Naxalite Manish Srivastava को रविवार को प्रयागराज के शिवकुटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच इस गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
महाकुंभ की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस भव्य आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश और केंद्र की खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए नए DIG की तैनाती, वैभव कृष्ण को मिली जिम्मेदारी
आरोपी पर गंभीर आरोप
शिवकुटी थाने के प्रभारी के अनुसार, मनीष श्रीवास्तव को गोविंदपुर इलाके से पकड़ा गया। वह पहले भी नक्सली गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय विधि निवारण अधिनियम की धारा 13, 18 और 38 के तहत कार्रवाई की है।
पहले की छापेमारी और बरामदगी
2019 में, एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद भोपाल, कानपुर, देवरिया और कुशीनगर में कई जगह छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। जांच के दौरान, मनीष और उसकी साथी अमिता श्रीवास्तव के पास से फर्जी पहचान पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरामद हुए थे।
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी
एटीएस ने आरोपी से घंटों पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इन्हीं तथ्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। अधिकारी इस गिरफ्तारी को महाकुंभ से सीधे जोड़ने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन आतंकी गतिविधियों की आशंका के चलते सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट
महाकुंभ से पहले आतंकी संगठनों की धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट पर हैं। इस गिरफ्तारी ने प्रशासन को और अधिक चौकन्ना कर दिया है। मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )