उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर किरन किन्नर की अपराध से अर्जित संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई की है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने डुग्गी मुनादी कर शहर के बरदहिया बाजार स्थित मकान सहित करीब 25 लाख की संपत्ति को कुर्क करते हुए घर पर नोटिस भी चस्पा किया है। पुलिस के मुताबिक किन्नरों की गुरु किरन किन्नर पर जनपद समेत आसपास के जिले में भी चल- अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है। किरन किन्नर पर गोरखपुर जिले में डकैती, गुंडा एक्ट, असामाजिक क्रियाकलापों में संलिप्तता और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
डीएम गोरखपुर की कोर्ट के आदेश पर जप्त की गई संपत्ति
दरअसल , जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश की कोर्ट ने संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 बरदहिया बाजार निवासी किरण किन्नर पर दर्ज 2914/2023 के संपत्ति जप्तीकरण आदेश के तहत मुकदमा 340/2023 के धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में, धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत सुनवाई करते हुए कुर्क की कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। डीएम गोरखपुर के आदेश के अनुपालन में गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले की संयुक्त पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार सदर प्रियंका त्रिपाठी के नेतृत्व में किरन किन्नर के बरदहिया बाजार स्थित मकान सहित चल -अचल कुल 25 लाख रुपए की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की गई है।
गोरखपुर में इलाका बंटवारा विवाद में हुए गोलीकांड की आरोपी है गुरु किरन किन्नर
आपको बता दें कि गोरखपुर जिले के सहजनवां क्षेत्र में दो किन्नरों के बीच इलाका बंटवारे के विवाद में तान्या किन्नर को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास मामले में किरण किन्नर को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में किरण किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी दौरान संत कबीर नगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में भी इलाका बंटवारे को लेकर विवाद के मामले में किन्नरों की गुरु किरन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, उस पर यह भी आरोप है कि वह बच्चों को नपुंसक बनाकर उनसे भीख मंगवाने का भी कार्य करवाती है।