सपा मुखिया का बयान तुष्टिकरण की राजनीति का परिचायक – रवि किशन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनावी नतीजों से पहले ही हताश और निराश नजर आ रहे हैं। मिल्कीपुर और दिल्ली में पार्टी की संभावित हार से बौखलाए अखिलेश यादव अब तुष्टिकरण की राजनीति के तहत अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

रवि किशन ने कहा, “छह महीने पहले जब चुनाव आयोग के निर्णय इनके पक्ष में थे, तब वह निष्पक्ष और सही था। अब जब जनता ने इन्हें नकार दिया है, तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह बयान पूरी तरह आपत्तिजनक है और अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”
Also Read जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने 10 एसडीएम और 3 तहसीलदारों का किया तबादला
सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता अब भ्रमित होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, “दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सपा की करारी हार यह दर्शाती है कि जनता अब झूठे वादों और भ्रामक नीतियों को नकार चुकी है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और जनता का भरोसा विकास की राजनीति पर है।”