यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह विवादित टिप्पणी उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की थी, जिसमें माता-पिता और परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया गया। इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
रणवीर के घर पहुंची मुंबई पुलिस
मंगलवार को मुंबई पुलिस की एक टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गईं अश्लील टिप्पणियों को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और मामले में आगे की जानकारी सामने आनी बाकी है।
Also Read: India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल पर बवाल, ‘मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर’ से कार्रवाई की मांग
रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
रणवीर इलाहाबादिया एक चर्चित यूट्यूबर हैं और अपने पॉडकास्ट शो में बॉलीवुड सितारों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से चर्चा करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग है। हालांकि, हाल ही में समय रैना के शो में उनकी की गई टिप्पणी के बाद जनता का गुस्सा भड़क गया है। ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने भी रणवीर की आलोचना की है।
पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने कसा तंज
मशहूर पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने भी रणवीर इलाहाबादिया पर निशाना साधते हुए कहा कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोगों की समस्या यह है कि वे सिर्फ ‘कचरा’ हैं। क्लिक और पैसा कमाने के लिए इंसल्ट कॉमेडी के नाम पर कुछ भी कहा जाता है। लिंकडिन पर आध्यात्मिकता की बातें और यहां ऐसी अश्लील टिप्पणियां-यही सबसे बड़ा दिखावा है।
The problem with such characters like @BeerBicepsGuy etc is that at the end of the day, they are only “Trash”. To get clicks and make money, in the name of “insult
Comedy” anything / everything goes. Spirituality on @LinkedIn and this here. That the hypocrisy https://t.co/mOrDM1DNT0— bhupendra chaubey (@bhupendrachaube) February 10, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल गिग इकॉनमी में जो फूहड़ता परोसी जा रही है, उसे किसी न किसी को जरूर बेनकाब करना होगा।
I agree completely. Someone has to call out the crassness which a lot in the digital gig economy have been dishing out @priyankac19 @nishikant_dubey @p_sahibsingh https://t.co/qm9X5KdCBi
— bhupendra chaubey (@bhupendrachaube) February 11, 2025
यूट्यूब ने विवादित वीडियो हटाया
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले पर यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो को हटाने की मांग की थी। इसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए विवादित वीडियो हटा दिया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी थी।