सहारनपुर (Saharanpur) में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम सिंह (Sangeet Som Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब यूपी में ‘मुगलिया सरकार’ थी यानी अखिलेश यादव की सरकार, तब पुलिस से AK-47 छीन ली गई थी। तो वो आखिर कहां गई? मैं गारंटी से कहता हूं कि अखिलेश यादव ने वह AK-47nj आतंकियों को दे दी होगी।
संगीत सोम का आरोप
संगीत सोम ने अखिलेश यादव की सरकार पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अखिलेश की सरकार ने आतंकवादियों का साथ दिया और उनका समर्थन किया, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हुई।
वक्फ बोर्ड पर संगीत सोम का बयान
वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को लेकर संगीत सोम ने तीखा हमला किया। उन्होंने इसे एक “गिरोह” करार देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड कोई असल मुद्दा नहीं है। उनका कहना था कि हाल ही में जो नया कानून आया है, वह गरीब मुसलमानों को न्याय दिलाने के लिए है।
राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर अखिलेश यादव पर कटाक्ष
राणा सांगा (Rana Sanga) पर की गई अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टिप्पणी पर संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा कि अखिलेश यादव को इस प्रकार की टिप्पणी करना महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर सनातनी राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेगा और अखिलेश यादव को इस बयान का सबक सिखाया जाएगा। उनका दावा था कि अखिलेश यादव को इस मामले में माफी मांगनी पड़ेगी और उन्हें इसका भारी परिणाम भुगतना होगा।संगीत सोम ने यह भी कहा कि रामजीलाल सुमन का नाम बेवजह उछाला जा रहा है। असल बयान तो अखिलेश यादव का था, और संगीत सोम ने अखिलेश को सलाह दी कि उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए।