‘सरकार में सबसे सस्ती व्हिस्की है, भाजपाई खुद पिएंगे और पिलाएंगे…’, अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कन्नौज में एक चुनावी सभा के दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश को महंगाई और बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा, भाजपाई खुद ब्रांडेड व्हिस्की पिएंगे और जनता को भी पिलवाएंगे, क्योंकि इन्हीं की सरकार में अब यही सबसे सस्ती चीज बची है।

अखिलेश का आरोप

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने देश की आत्मनिर्भरता को ताक पर रखकर बाजार विदेशी कंपनियों को बेच दिया है। इसके बदले आम आदमी को सिर्फ बेरोजगारी और मंहगाई थमाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार पूरे देश में वोटर लिस्ट को नए सिरे से बनाया जा रहा है, जिससे यह साफ है कि बीजेपी को अपनी हार का डर सताने लगा है।

बीजेपी सामाजिक न्याय की विरोधी पार्टी: अखिलेश

आरक्षण के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही सामाजिक न्याय के खिलाफ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक छीनने का काम कर रही है। उन्होंने उपराष्ट्रपति का हवाला देते हुए कहा कि जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो कोई भाजपाई उन्हें देखने तक नहीं गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि जो सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

Also Read- ‘धर्म ही उनका हथियार’ वाले अखिलेश यादव के बयान पर ब्रजेश पाठक बोले- वे समाजवादी नहीं, नमाजवादी बने रहते

बृजेश पाठक पर निशाना

यूपी के डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि अब जो डिप्टी सीएम हैं, वो कभी लाठी लेकर चौकीदारी किया करते थे। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर तंज कसते हुए कहा कि उनके राज में अस्पतालों की छठी मंज़िल तक कुत्ते घूमते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सरकार में ऊंचा पद देने का नतीजा जनता भुगत रही है।

रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल

कन्नौज रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां लोहे की शटरिंग होनी चाहिए थी, वहां बांस-बल्लियों से छत डाली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोहे का सारा पैसा बीजेपी के नेताओं ने दाने-पानी के नाम पर हड़प लिया। उन्होंने वादा किया कि अगर सपा की सरकार बनी तो कन्नौज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

बीजेपी अपने नेताओं की भी नहीं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने बीजेपी में आंतरिक असंतोष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब खुद भाजपा के मंत्रियों को धरना देना पड़ रहा है। बिना नाम लिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि जो मंत्री जनता को बिजली नहीं दे पा रहे, वो उन्हें मंदिर जाकर घंटा बजाने की सलाह दे रहे हैं। अखिलेश ने जवाब दिया, ‘अब हम सब मिलकर चुनाव में घंटा बजाएंगे।’  उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर सपा सरकार में आती है तो जनता को सस्ती और मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Also Read- ‘गोरखपुर में विरासत नहीं, हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा…’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला

बीजेपी पर ‘नमाजवादी’ टिप्पणी का पलटवार

बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को ‘नमाजवादी पार्टी’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का प्रस्ताव जिस व्यक्ति ने रखा था, वो खुद पांच वक्त का नमाज़ी था। यही नहीं, उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी का गठन जिस अधिवेशन में हुआ, उसमें सबसे ज़्यादा चंदा एक ऐसे व्यक्ति ने दिया था जो बाद में पड़ोसी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बना।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.