मिश्रौलिया गांव में हुई आगजनी में पीड़ित के घर पहुंचे विधायक अंकुर तिवारी, दी आर्थिक सहायता

संतकबीरनगर। सेमरियावां मंडल के मिश्रौलिया गांव में विगत दिवस राम आसरे लोधी के घर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस आगजनी में जहां पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया, वहीं तीन मवेशियों की भी दर्दनाक मौत हो गई।इसकी सूचना मिलते ही रविवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने अपनी ओर से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और प्रशासन को निर्देश दिया कि सरकारी प्रावधानों के तहत तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें: विधायक अंकुर तिवारी ने पचपोखरी–गोरखपुर बस सेवा का किया शुभारम्भ

सदर विधायक ने  प्रशासन को दिए तत्काल राहत के निर्देश

तहसीलदार आनंद ओझा और हल्के के लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन किया। विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर सहयोग करे। गांव में हुई इस घटना ने ग्रामीणों को गहरे आघात में डाल दिया है। हालांकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ताओं का समय पर पहुंचना पीड़ित परिवार के लिए राहत का कारण बना। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसागर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक चंद्रशेखर प्रजापति, सीताराम चौधरी, राहुल पांडे, अर्जुन प्रधान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।