भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (Indian Air Force Chief Amar Preet Singh)
ने शुक्रवार को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ (Operation Sindoor) को हाल के वर्षों की सबसे अहम सैन्य कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने न केवल भारत की मजबूत वायु रक्षा क्षमता को उजागर किया, बल्कि तीनों सेनाओं के बेहतरीन तालमेल को भी सामने रखा।
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ढेर
एयर चीफ मार्शल ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान, जिनमें एफ-16 और जेएफ-17 शामिल हैं, मार गिराए। उन्होंने इसे भारत की आक्रामक और सटीक हवाई क्षमता का स्पष्ट प्रमाण बताया।
Also Read-ऑपरेशन सिंदूर: भारत के हमले में मारे गए पाकिस्तान के पांच खूंखार आतंकवादी
पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला
वायुसेना प्रमुख के अनुसार, भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।
- चार जगहों पर रडार सिस्टम तबाह
- दो स्थानों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर ध्वस्त
- दो रनवे क्षतिग्रस्त
- तीन हवाई ठिकानों पर हैंगर नष्ट
- इसके अलावा, एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) प्रणाली भी ध्वस्त की गई।
300 किलोमीटर भीतर तक प्रहार
भारतीय वायुसेना ने इस अभियान में दुश्मन के इलाके में 300 किलोमीटर गहराई तक वार किए। एयर चीफ ने कहा, इतिहास में पहली बार हमने इतनी लंबी दूरी तक प्रहार किया और दुश्मन की गतिविधियों को पूरी तरह रोक दिया। हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने जंग का रुख बदल दिया।
Also Read: Operation Sindoor: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर
एस-400 पर सवाल, सीधा जवाब नहीं
जब एयर चीफ से पूछा गया कि क्या भारत और अधिक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदेगा, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि एस-400 प्रणाली ने ऑपरेशन में शानदार प्रदर्शन किया।
दुनिया को हमसे सीखना चाहिए:एयर चीफ मार्शल
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को इस संघर्ष को लेकर स्पष्ट निर्देश मिले थे। उद्देश्य पूरे होते ही अभियान समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, दुनिया में इस वक्त दो बड़े युद्ध चल रहे हैं, जिनके खत्म होने का कोई संकेत नहीं है। लेकिन हमने लड़ाई को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां दुश्मन को युद्धविराम की मांग करनी पड़ी। इसके बाद हमने स्वयं संघर्ष समाप्त करने का निर्णय लिया। यह सबक है कि युद्ध तभी लड़ना चाहिए जब उद्देश्य साफ हों और उन्हें हासिल होते ही समाप्त कर देना चाहिए।