लोकगायिका मैथिली ठाकुर का राजनीति में एंट्री का संकेत, बीजेपी से लड़ सकती हैं चुनाव

बिहार (Bihar) की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) अब राजनीति में कदम रखने की तैयारी में हैं। लोक संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी मैथिली ने संकेत दिए हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी से टिकट मिलता है तो वे इसे छोड़ना नहीं चाहेंगी। मैथिली ने कहा कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा और विकास के लिए काम करना है।

अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से उतर सकती हैं मैदान में

दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने बताया कि दरभंगा और मधुबनी दोनों उनके लिए घर जैसे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है, तो वे अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी। मैथिली ने कहा कि बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके लिए नए अवसर तैयार करने की जरूरत है। उनका मानना है कि राज्य के विकास में युवा शक्ति की भूमिका सबसे अहम होनी चाहिए।

Also Read: बिहार चुनाव 2025: दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

विजनरी नेताओं से मुलाकात

मैथिली ठाकुर ने कहा कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि अब बिहार लौटने और अपने लोगों के लिए काम करने का सही समय आ गया है। उन्होंने कहा, अगर मैं अपने क्षेत्र की सेवा कर सकूं, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और कुछ नहीं होगी। मैथिली का कहना है कि वे राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानती हैं, न कि शक्ति या पद का साधन।

बीजेपी नेताओं ने जताया समर्थन

5 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अपने एक्स हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि ‘1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गए थे, उस परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं।’ 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर आज मिथिला संस्कृति और लोक संगीत की पहचान बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी भारी फैन फॉलोइंग है, और अब वह अपनी लोकप्रियता को समाजसेवा में बदलने की दिशा में आगे बढ़ती दिख रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)