Home Crime संतकबीरनगर: सेमरियावां पूर्व प्रमुख मुमताज व उनके भाई समेत 106 लोगों पर...

संतकबीरनगर: सेमरियावां पूर्व प्रमुख मुमताज व उनके भाई समेत 106 लोगों पर मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को हुए हंगामे के मामले में सेमरियावां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद और उनके भाई फैयाज अहमद सहित 106 लोगों के खिलाफ खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई नाजिर बदी प्रसाद श्रीवास्तव की तहरीर पर की गई है। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए दो घंटे तक प्रशासनिक कार्य ठप कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: UP Block Pramukh Chunav: सीएम योगी आदेश- ब्लॉक स्तर पर डिप्टी SP रैंक का अधिकारी करें तैनात, 12 जुलाई तक कोई छुट्टी नहीं

कलेक्ट्रेट में हंगामा, निषेधाज्ञा उल्लंघन और दो घंटे तक कार्य ठप करने का आरोप

नाजिर बदी प्रसाद श्रीवास्तव ने अपनी तहरीर में बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद के नेतृत्व में लगभग 105 ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों में फैयाज अहमद पुत्र सरवर अली, प्रधान अगया हबीबुर्रहमान उर्फ कुर्रे, गुरफान अहमद पुत्र मुनीर अहमद, योगेश्वर पुत्र परमेश्वर, रितेश पांडेय पुत्र त्रिलोकी सहित कुल 106 लोगों के नाम शामिल हैं।उस समय डीएम, एसपी और एडीएम (वि/रा) समेत अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त थे, जबकि प्रभारी नजारत सुधीर कुमार और एसडीएम (न्यायिक) हृदय राम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक ज्ञापन देने और निषेधाज्ञा का पालन करने की अपील की, लेकिन उन्होंने चेतावनी को अनदेखा कर नारेबाजी जारी रखी।

यह भी पढ़ें: यूपी में चुनावी व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे आम जनता से कराने की तैयारी में सरकार

एडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का किया था प्रयास, केस दर्जकर जांच शुरू 

वहां की स्थिति बिगड़ती देख एडीएम जयप्रकाश (वि/रा) मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, मगर भीड़ शांत नहीं हुई। करीब दो घंटे तक कलेक्ट्रेट का सामान्य कार्य प्रभावित रहा और जनता दर्शन में आए कई फरियादी बिना अपनी बात रखे लौट गए। प्रदर्शनकारियों के इस व्यवहार से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असर पड़ा। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नाजिर बदी प्रसाद श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद, उनके भाई फैयाज अहमद सहित 106 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन, शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Secured By miniOrange