झीलों का शहर उदयपुर (Udaipur) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है। इस बार वजह है अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की शानदार शादी, जिसके लिए 21 से 24 नवंबर तक सिटी पैलेस, जगमंदिर आइलैंड पैलेस सहित कई प्रतिष्ठित स्थलों को चुना गया है। भारतीय शाही विरासत, झीलों की खूबसूरती और ग्लैमरस थीम इस आयोजन को और भी विशेष बनाने वाली है। वही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की हाई-प्रोफाइल सूची ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है।
➡️प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप ने किया ताजमहल का दौरा।
➡️आज उदयपुर में अमेरिकी कारोबारी की बेटी की शादी का आयोजन।
➡️डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप शादी में होंगे शामिल। #juniortrump । #DonaldTrump । #Agra । #Tajmahal । #UPNews pic.twitter.com/S7VtcpKPvZ— Breaking Tube (@BreakingTubeX) November 21, 2025
हाई-प्रोफाइल गेस्ट लिस्ट और ग्लोबल परफॉर्मेंस
➡️ट्रंप जूनियर ने ताजमहल का किया दीदार।
➡️ताज के इतिहास से ली जानकारी ।
➡️पत्नी डायना संग फोटो सेशन भी कराया।
➡️45 मिनट में आगरा से हुए रवाना। pic.twitter.com/5ZgnrS0wob— Breaking Tube (@BreakingTubeX) November 21, 2025
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट ने अंतरराष्ट्रीय चर्चा बढ़ा दी है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Junior Donald Trump) भारत पहुंच चुके हैं और ताज महल का दौरा किया। जहां उन्होंने अपनी वाइफ के साथ फोटोशूट किया। और ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद वे जामनगर और वनतारा भी पहुंचे, जहां अपनी पत्नी के साथ डांडिया खेलते नजर आए। वहीं, जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज इस शादी में परफॉर्म करेंगे। जगमंदिर द्वीप पर तैयार हाई-टेक स्टेज और सेटअप इसे एक भव्य एंटरटेनमेंट शो में बदल देगा।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर समेत वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में सुरक्षा को बेहद मजबूत किया गया है। वे पिछोला झील के किनारे स्थित लीला पैलेस में ठहरेंगे। केंद्रीय एजेंसियों ने सभी महत्वपूर्ण मार्गों और वेन्यू का निरीक्षण पूरा कर लिया है। एयरपोर्ट से शादी स्थलों तक विशेष सुरक्षा रूट तैयार किया गया है, जबकि स्थानीय पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विस्तृत प्लान लागू किया है।
उदयपुर भारत के सुंदर वेडिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता
उदयपुर, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, भारत के सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। शानदार हेरिटेज होटल, महल और किले इसे शाही शादी और बड़े जश्न के लिए लोकप्रिय बनाते हैं। अरावली पहाड़ियों में बसा यह शहर लंबे समय से अमीर परिवारों की पसंद रहा है। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, हार्दिक पांड्या और ईशा अंबानी जैसी शादियाँ यहां हो चुकी हैं। ट्रंप जूनियर से पहले, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने आगरा आए थे।
पर्यटन में उछाल और राजस्थानी संस्कृति का संगम
अमेरिका, यूरोप और एशिया से आने वाले मेहमानों के कारण उदयपुर का पर्यटन अपने चरम पर है। चार्टर फ्लाइट्स लगातार शहर पहुंच रही हैं और लगभग सभी होटल एवं हेरिटेज प्रॉपर्टी बुक हो चुकी हैं। वहीं, शादी के आयोजनों में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पारंपरिक नृत्य, राजस्थानी व्यंजन और मेवाड़ी रस्में मेहमानों को असली राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कराएंगी, जिससे यह उत्सव पूरी तरह शाही और यादगार बन जाएगा।


















































