Varanasi Cough Syrup Scam: प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध सप्लाई के मामले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल (Bhola Prasad Jaiswal) को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाश में सोनभद्र सहित 11 जिलों की पुलिस, यूपी एसटीएफ व एटीएस की टीमों को लगाया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि भोला की फर्म शैली ट्रेडर्स के माध्यम से केवल दस जिलों में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेनदेन किए गए। प्रदेश-भर में 100 से अधिक ऐसी फर्में मिली हैं, जिनके जरिए कागज़ों में नकली आपूर्ति दिखाकर करोड़ों का कफ सिरप नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में भेजा गया।
फर्जी फर्मों की पहचान तो हुई, कार्रवाई धीमी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने शहरी क्षेत्र की 124 संदिग्ध फर्मों को चिह्नित किया था, लेकिन अभी तक केवल 38 पर ही मुकदमे दर्ज हो पाए हैं। शेष 76 फर्में अब भी विभाग की पकड़ से बाहर हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क में 200 से अधिक फर्मों की संलिप्तता की आशंका है। एडिशनल कमिश्नर रेखा चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि बोगस लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई तय है।
वाराणसी के भाइयों ने सोनभद्र में बनाई गईं फर्जी फर्में
कबीरचौरा, वाराणसी के दो सगे भाई,स्वामी सत्यम कुमार और विजय गुप्ता, ने सोनभद्र जिले में किराए के मकान पर दो अलग-अलग नामों से फर्जी फर्में खोलीं। इन फर्मों के नाम पर 7.53 लाख शीशी कफ सिरप की आपूर्ति कागज़ों में दिखाकर करीब 25 करोड़ रुपये का फर्जी कारोबार किया गया। जांच में पता चला कि दुकानों पर न दवा का कोई स्टॉक मौजूद था, न लाइसेंस, न ही रजिस्टर। मकान मालिक के अनुसार, दुकान संचालक दो वर्षों में केवल 5–6 बार ही वहां आए थे।
22 से ज्यादा लोग एसटीएफ की निगरानी में
एसटीएफ ने इस पूरे रैकेट में सहयोग करने वाले 22 से अधिक लोगों को चिह्नित कर लिया है। ये लोग वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अमित सिंह टाटा शराब कारोबारी भी है और उसने कई युवाओं के नाम पर फर्में बनवाकर उनमें लाखों रुपये निवेश कराए। एसटीएफ को अमित और शुभम के व्हाट्सऐप चैट से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी तफ्तीश जारी है।
भोला रिमांड पर, शुभम पर लुकआउट नोटिस की तैयारी
कोलकाता से गिरफ्तार भोला प्रसाद जायसवाल को कमिश्नरेट की एसआईटी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि झारखंड स्थित एक फैक्टरी से प्रतिबंधित कफ सिरप की 100 करोड़ की खरीद भोला के नाम पर ही हुई थी। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के विदेश भागने की पुष्टि होने के बाद अब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। एडीसीपी सरवणन टी की अगुवाई में गठित तीन-सदस्यीय एसआईटी इस पूरे रैकेट की तहकीकात कर रही है।
















































