फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर को आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में महत्वपूर्ण कानूनी राहत मिली है। फर्रुखाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई दोषसिद्धि और सजा के आदेश को रद्द कर दिया है और विधायक को बाइज्जत दोषमुक्त (बरी) करार दिया है। यह फैसला विधायक के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है, क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक छवि पर लगे दाग से राहत मिली है।
मामले की पृष्ठभूमि और आरोप
यह पूरा मामला 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है। उस समय नागेंद्र सिंह राठौर भाजपा के टिकट पर भोजपुर से चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा। फतेहगढ़ कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप थे कि नामांकन या प्रचार के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया, जैसे कि काफिले में वाहनों की संख्या, चुनाव चिह्न का प्रदर्शन या अन्य प्रोटोकॉल उल्लंघन। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की, जिसमें महामारी अधिनियम या अन्य संबंधित धाराओं का भी जिक्र था।
निचली अदालत का फैसला और सजा
निचली अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों की सुनवाई के बाद विधायक को दोषी ठहराया था। न्यायाधीश ने उन्हें छह महीने की साधारण कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद विधायक ने जमानत पर रिहा होने के साथ ही ऊपरी अदालत में अपील दायर की। यह मामला काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि इससे विधायक की सदस्यता पर भी खतरा मंडरा रहा था।
एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला और राहत
फर्रुखाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (जिला जज स्तर) ने अपील की विस्तृत सुनवाई की। अदालत ने निचली अदालत के दोषसिद्धि आदेश को अपर्याप्त साक्ष्यों या प्रक्रियागत आधार पर खारिज कर दिया। विधायक की अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया गया। सहायक शासकीय अधिवक्ता के अनुसार, अदालत ने पुलिस द्वारा दाखिल आरोप पत्र और उपलब्ध सबूतों पर गौर करने के बाद यह फैसला सुनाया।
विधायक की प्रतिक्रिया और राजनीतिक प्रभाव
दोषमुक्त होने के बाद विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि न्याय मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आरोप पत्र के आधार पर ही अदालत ने उन्हें राहत दी। यह फैसला 2022 चुनाव के दौरान लगे आरोपों से पूरी तरह मुक्ति दिलाता है। भोजपुर क्षेत्र में उनके समर्थकों में खुशी है, क्योंकि इससे उनकी छवि मजबूत हुई है। भाजपा के लिए भी यह सकारात्मक खबर है, क्योंकि विधायक सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
INPUT – अभिषेक गुप्ता
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.













































