चित्रकूट से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने!

22 जनवरी 2026 (गुरुवार) शाम करीब 6 बजे, बरगढ़ थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय बेटे आयुष केसरवानी  का अपहरण हो गया जो कक्षा 7 का छात्र है। आरोपी इरफान  और कल्लू  ने बच्चे को बाइक सिखाने के बहाने अपने साथ ले गए।

दो घंटे बाद (रात 8:20 बजे के आसपास) परिवार को वॉट्सऐप/फोन पर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। परिवार ने फिरौती नहीं दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में CCTV फुटेज से इरफान की पहचान हुई (जो पहले पीड़ित परिवार के घर में किराएदार था, लेकिन 10 दिसंबर 2025 को कमरा खाली करा लिया गया था—संभवतः इसी खुन्नस के कारण बदला लिया)।

शुक्रवार 23 जनवरी को क्या हुआ

इरफान के घर/दुकान (बक्सा अलमारी मिस्त्री) से बक्से में बंद आयुष का शव बरामद हुआ। शव गले में रस्सी के निशान, सीने पर चोट के साथ मिला—हत्या गला दबाकर की गई, फिर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई कुछ रिपोर्ट्स में जमीन/शौचालय में दफनाने का जिक्र। पुलिस ने दोनों आरोपियों को परानु बाबा के जंगल में घेरा। मुठभेड़ में दोनों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में कल्लू की मौत हो गई, इरफान घायल (पैर में गोली) होकर प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती।

Also read:राहुल खड़गे दिखे देसी लुक में, सिर पर गमछा बांध, कंधे पर कुदाल रख बीजेपी पर किए वार

परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग

नेशनल हाईवे (चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग) पर शव रखकर 5 घंटे तक जाम लगाया।
– मांग: आरोपियों का एनकाउंटर, उनके घरों पर बुलडोजर, सरकारी नौकरी और मुआवजा।
– जिलाधिकारी पुलकित गर्ग और एसपी अरुण कुमार सिंह ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वर्तमान स्थिति:

– इलाके में भारी पुलिस और PAC बल तैनात, तनावपूर्ण माहौल लेकिन नियंत्रण में।
– आरोपी प्रयागराज के घूरपुर के रहने वाले थे, चित्रकूट में किराए पर रहकर ट्रक/बक्सा अलमारी का काम करते थे।
– पुलिस का कहना: विधिक कार्रवाई जारी, इरफान से पूछताछ होगी।

यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का कारण बनी है। परिवार को न्याय की मांग जारी है।

INPUT-ANANYA MISHRA

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.