‘अब और देरी न करें सरकार …’, गणतंत्र दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम के लिए मांगा भारत रत्न

UP: राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी देश और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।

 कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग

सोमवार को जारी अपने बयान में मायावती ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री और सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी नागरिकों एवं उनके परिवारजनों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम को बहुजन समाज के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों और उपेक्षित वर्गों को आत्म-सम्मान और स्वाभिमान दिलाने वाला महान नेता बताते हुए कहा की अब और देरी ना करे सरकार, और उन्हें शीघ्र भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की।

Also Read: ‘समष्टि के भाव के साथ जोड़ने की प्रेरणा देता है भारत का संविधान …’, 77वें गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम योगी

संविधान पर गर्व, लेकिन ज़मीनी सुधार जरूरी: मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान पर गर्व करने का अवसर है, लेकिन इसका वास्तविक महत्व तभी है जब सरकारें खोखले वादों और आकर्षक घोषणाओं से आगे बढ़ें। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के क्षेत्रों में ठोस प्रगति की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक आम लोगों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा, तब तक लोकतंत्र का उद्देश्य अधूरा रहेगा।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)