‘रास्ते में घर मत बनवाना, नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा…’, ‘मिनी योगी’ का वीडियो वायरल

UP: गोरखपुर (Gorakhpur) में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एक कार्यक्रम के दौरान एक छोटे बच्चे ने सबका दिल जीत लिया। लगभग 4-5 साल का यह बच्चा सफेद कुर्ता-पायजामा और शॉल पहनकर मंच पर आया, बिल्कुल योगी जी की तरह। हाथ में माइक लेकर उसने अपने अंदाज में खड़ा होकर भाषण देना शुरू किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह हल्का और मनोरंजक हो गया।

मासूमियत भरी मिमिक्री ने लुभाया दर्शकों को

बच्चे ने गंभीर लहजे में कहा, ‘रास्ते में घर मत बनवाना, नहीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा’, यह लाइन सुनते ही पूरा हॉल हंस पड़ा। बच्चे ने योगी जी की तरह हाथ हिलाकर और गंभीर अंदाज में बोलकर अपनी मिमिक्री को और भी प्रभावशाली बनाया। यह मजाकिया पल बच्चों की मासूमियत और राजनीति की सख्त नीतियों के बीच एक प्यारा ताना बन गया।

Also Read: प्रतीक यादव ने तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक! अपर्णा–प्रतीक के बीच सुलह, वीडियो जारी कर बताई पूरी सच्चाई

सीएम योगी की प्रतिक्रिया रही बेहद स्नेहपूर्ण

इस नन्हे ‘योगी’ को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी मुस्कुराए। उन्होंने बच्चे को पास बुलाया, उसे दुलार किया और संभवतः कोई छोटा तोहफा भी दिया। यह पल यह दर्शाता है कि सख्त प्रशासनिक छवि के बावजूद वे बच्चों के प्रति कितने स्नेहपूर्ण हैं। पहले भी कई बार योगी जी बच्चों के साथ हंसते-मजाक करते नजर आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

बच्चे का यह क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने लिखा कि नन्हा योगी पूरे माहौल को जीत गया। #MiniYogi #YogiAdityanath #Gorakhpur जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इसे प्यारा और मनोरंजक पल बताते हुए खूब पसंद कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)