Airtel की फिर बढ़ी मुश्किलें, Jio अब देगा सिर्फ़ 149 रुपये में रोज 3GB डाटा

रिलायंस जियो आने के बाद ऐयरटेल पर उसका सबसे बुरा असर पड़ा और लोगों ने जियो को हांथो हाथ लिया। अब जब एयरटेल ने 149 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स को अपडेट किया तब जियो ने फिर एयरटेल पर बड़ा हमला करते हुए अपने सभी प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का अबतक का सबसे सस्ता प्लान बाजार में उतारा है। जियो अब 149 रुपये में रोज 3 जीबी डाटा देगा। आइए जानते हैं सभी प्लान के बारे में।

रिलायंस के 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले प्लान हुए अपडेट

रिलायंस के 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इन सभी प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी।इसके अलावा 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा, पहले इन प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलता था। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी।  रिलायंस के 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले प्लान हुए अपडेट

299 रुपये वाले प्लान में अब रोज मिलेगा 4.5 जीबी डाटा

वहीं 299 रुपये वाले प्लान में अब रोज 4.5 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पहले इस प्लान में रोज 3GB डाटा मिलता था। इसके अलाव 509 रुपये वाले प्लान में अब रोज 5.5 जीबी डाटा मिलेगा इसकी भी वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें पहले रोज 4GB डाटा मिलता था।

Also Read:  लापरवाही: सड़क किनारे सो रहे कुत्ते पर खौलता हुआ डामर बिछाकर बना दी सड़क, केस दर्ज

Airtel vs Jio

799 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 28 दिनों तक अब रोज मिलेगा 6.5 जीबी डाटा

कंपनी के 799 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 28 दिनों तक अब रोज 6.5 जीबी डाटा मिलेगा, जबकि इसमें पहले रोज 5GB डाटा मिलता था। इसके अलावा 300 या इससे के रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक और 300 से कम के रिचार्ज पर 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए माय जियो ऐप से रिचार्ज करना होगा और फोनपे वॉलेट के जरिए पेमेंट करना होगा। अगली स्लाइड में जानें कब से एक्टिव होंगे नए प्लान।

जियो के सभी नए प्लान 12 जून को शाम 4 बजे से एक्टिव हो जाएंगे और 30 जून 2018 तक चलेंगे। यानि 12 जून की शाम 4 बजे के बाद 30 जून की रात 11.59 बजे तक रिचार्ज करवाने पर आपको ये फायदे मिलेंगे।