बहराइच: चोरी के आरोप में थर्ड डिग्री देने पर युवक की मौत, दारोगा निलंबित

मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है. जहां के हुजूरपुर थाने में पूछताछ के दौरान एक युवक को थर्ड डिग्री दिया गया, जिसके बाद उसम युवक की मौत हो गई. युवक को चोरी के आरोप में पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया. लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित व अपराध निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है.


Also Read: प्रेम प्रसंग, धर्म परिवर्तन, निकाह, मारपीट के बाद घर से बाहर और फिर तलाक… जानिए अब्दुल के प्यार में पूजा से शाहिदा बनी युवती की दर्दनाक कहानी


दरअसल, हुजूरपुर के धुरखी गांव निवासी केशरी सिंह के यहां करीब 15 दिन पहले चोरी हुई थी. गांव के निवासी 27 वर्षीय अशोक सोनी पुत्र रामसागर सोनी उसके यहां नौकर था. पुलिस ने पूछताछ के लिए अशोक को हिरासत में लिया था और सच उगलवाने के दौरान जब उसे थर्ड डिग्री दी गई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.


Also Read: अफवाह पर भड़क उठी नमाजियों की भीड़, वाहनों पर किया जमकर पथराव और तोड़फोड़


पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने हुजूरपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही अपराध निरीक्षक राकेश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया.


Also Read: प्रतापगढ़: STF ने दुर्दांत अपराधी तौकीर को किया ढेर, 1 लाख का था इनामी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )