यूपी के अलीगढ़ जिले की पुलिस की एक टीम फरीदाबाद में हुए हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, दो बंदियों को दिल्ली पेशी पर ले जा रही पुलिस वैन फरीदाबाद में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. चारों को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में घायल दारोगा ने यह सूचना अपने अधिकारियों को दे दी है. कारागार प्रशासन व पुलिस प्रवक्ता ने दुर्घटना की पुष्टि की है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, एटा के निधौली कला क्षेत्र के गांव जिरौली के जयवीर सिंह व रामनगर के प्रदीप को पिछले दिनों गांधीपार्क पुलिस ने गैंगस्टर के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दोनों पर बदरपुर दिल्ली में लूट, डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं. उसी मुकदमे में दिल्ली साकेत कोर्ट में एडीजे सोनम सिंह की अदालत में बृहस्पतिवार को दोनों की पेशी थी. यहां से पुलिस वैन में एसआई कृष्णवीर सिंह, सिपाही बन्नी सिंह व राजबहादुर, विमल, साबिर खान उन्हें दिल्ली लेकर गए.
ये पुलिसकर्मी हुए घायल
दोपहर करीब एक बजे फरीदाबाद क्षेत्र में बड़खल फ्लाईओवर क्रॉस करते समय मेवला महाराजपुर कट के पास स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में एसआई कृष्णवीर, सिपाही बन्नी सिंह, राजबहादुर और चालक अशाेक के चोट आई है. जिन्हें लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.
Also Read : बिजनौर: पिता के निधन के चार दिन बाद सिपाही की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा हाहाकार