सहारनपुर: BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के ठिकानों पर लगातार चौथे दिन भी जारी इनकम टैक्स की कार्रवाई, टीम को मिले कई अहम सुराग

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद हाजी फजलुर्रहमान (BSP MP Haji Fazlur Rehman) के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है। शुक्रवार यानी आज भी विभाग ने सुबह 11 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी है।

इससे पहले गुरुवार को भी इनकम टैक्स विभाग की टीम बसपा सांसद के तीनों आवासों, कार्यालय और फैक्ट्री पर जमी रहीं। विभाग के अधिकारी सभी स्थानों पर डॉक्यूमेंट्स हासिल करने में जुटे हैं। हरौड़ा स्थित बसपा सांसद की मीट फैक्ट्री पर देहरादून से एक और टीम जांच के लिए भेजी गई है। बताया जा रहा है कि सर्वे की यह कार्रवाई अभी एक दिन और जारी रह सकती है।

Also Read: महिला को रेप और जान से मारने की धमकी दे रहा सपा का मीडिया सेल, लखनऊ में एक और FIR दर्ज

बता दें कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बसपा सांसद फजलुर्रहमान के तीन घरों, दफ्तर और हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई चार दिनों से जारी है। सभी स्थानों पर आईटीबीपी के जवानों ने बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित दोनों घरों, दफ्तर और ढोलीखाल स्थित पुराने आवास की घेराबंदी कर रखी है।

वहीं, बपा सांसद के परिजनों का घरों में ही नजर बंद कर रखा गया है। सभी परिजन लिंक रोड स्थित आवास पर है। मकानों के अंदर आयकर अधिकारी लगातार सर्वे में लगे थे। किसी भी परिजन को बाहर नहीं निकलने दिया। उधर, हरौड़ा स्थित मीट फैक्टरी पर भी आयकर विभाग की छानबीन जारी रही।

Also Read: UP MLC Election: पांच सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, BJP जल्द करेगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

इस दौरान प्लांट के अंदर और बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार को टीम ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क कब्जे में लेकर उनकी जांच की और कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के बाद फैक्टरी से बाहर जाने दिया गया। जिन तीन कर्मचारियों की उन्हें तलाश है, वो बुलाने पर भी फैक्टरी में टीम के सामने नहीं आए।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात्रि में फैक्टरी में जांच कर रही टीम के पास देहरादून से दूसरी टीम पहुंची है। यहां पहले से जांच कर टीम को पंजाब स्थित डेरा बसी फैक्टरी में जांच के लिए भेजा गया। डेरा बसी में जांच कर रही टीम को देर रात्रि ही हरोड़ा स्थित मीट प्लांट में भेजा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )