CM Yogi in Mumbai: मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों के साथ की बैठक, कहा- UP में बनने वाली वेब सीरीज पर मिलेगी 50% सब्सिडी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मुलाकात की। इस बैठक में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में बनने वाली वेब सीरीज पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे हैं। हम स्टूडियो और लैब के लिए 25% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की तरफ काम करेंगे।

हम एयर कनेक्टिविटी पर कर रहे काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एयर कनेक्टविटी पर काम कर रहे हैं, हमने बहुत से एयरपोर्ट शुरू किए हैं। आजमगढ़ के नाम पर पहले कमरे नहीं मिलते थे आज हमने एयरपोर्ट तैयार किया है। आज आजमगढ़ के लोगों को कोई संदिग्ध नजर से नहीं देखता है।

Also Read: CM योगी ने मुंबई में जुटाया 5 लाख करोड़ का निवेश, UP में खुलेंगे कारखाने और अस्पताल, मुकेश अंबानी बिछाएंगे 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का जाल

सीएम योगी ने सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को लेकर कहा कि आजमगढ़ की जनता ने एक गायक को सांसद बनाकर भेजा है, हम वहां पर एक संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एशिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की फिल्म सिटी से दूरी मात्र 10 मिनट की होगी।

बैठक में शामिल हुई ये फिल्मी हस्तियां

सीएम योगी के साथ बैठक में बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, ओम राउत, मनोज मुंतशिर, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, मनोज जोशी, रवि किशन, कैलास खेर, सोनू निगम, अनिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, मनमोहन शेट्टी और राहुल मित्रा जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

Also Read: CM Yogi in Mumbai: बैंकिंग जगत के दिग्गजों संग CM योगी की बैठक, कहा- आइए साथ मिलकर बनाएं नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल

वहीं, इस बैठक के बाद बोनी कपूर ने कहा कि मेरी फिल्म का डायलॉग है ना कि मैंने एक बार जो कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता, वैसे ही उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) ठान लिया तो वो करके रहेंगे। वहीं, मधुर भंडारकर ने कहा कि सीएम योगी ने सब्सिडी की बात की जो कि अच्छा है, इससे नए फिल्म निर्माताओं को सहायता होगी जिससे वे नई तरह की फिल्म बना सकें। भंडारकर ने कहा कि उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, ओटीटी, फिल्म को सब्सिडी देने की बात की, जो एक बड़ी पहल है। हमने जो सुझाव दिए उन्होंने वे लिखे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )