कांग्रेस की हार के बाद सिद्धू पर बिफरे अमरिंदर सिंह, बोले- पाक आर्मी चीफ को गले लगाने वाले को जनता ने नहीं किया माफ

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद अब पार्टी के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गई है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. खासतौर पर नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को लेकर कैप्टन ने उन पर वार किया। अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘भारतीय और खासतौर पर सेना से जुड़े लोग पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष के गले लगने जैसी हरकतों को पसंद नहीं कर सकते.’


गौरतलब है कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान सेना के जनरल बाजवा को गले लगाया था. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया था. यहाँ तक कि सीएम अमरिंदर ने भी उनका विरोध क्या था.


बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर और चंडीगढ़ से लोकसभा टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने इस मांग को दरकिनार कर दिया था. सिद्धू की पत्नी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी वजह से ही मेरा लोकसभा टिकट काटा गया.


नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था, ‘हमारे मुख्यमंत्री साहब और आशा जी ने विशेष रूप से कहा था कि कि मैं अमृतसर से चुनाव नहीं जीत सकती जिसके बाद बाद मुझे टिकट नहीं दिया गया. यदि मैं पार्टी के लिए काम कर रही हूं, तो कम से कम इतना छोटा दिल और दिमाग तो नहीं रखना चाहिए, वो भी तब कि जब आप आपको दिख रहा है कि देश को मोदी से बचाना है.’ इस पर सिद्धू ने भी कहा था कि उनकी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलेगी.


Also Read: गुना में ‘चेले’ ने दी ‘गुरु’ को पटखनी, ‘महराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया 1.23 लाख वोट से पीछे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )