मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दिवस के पावन अवसर पर, एम्स गोरखपुर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं रक्त केंद्र विभाग ने अमर फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, एसएम (सेवानिवृत्त) के सम्मानित मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई, जिसमें कुल 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस पहल का उद्देश्य निस्वार्थ सेवा और सामुदायिक कल्याण की भावना को बढ़ावा देकर हमारे राष्ट्रीय शहीदों के बलिदान का सम्मान करना था।
इस अवसर पर बोलते हुए, प्रो. (डॉ.) विभा दत्ता ने सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने जीवन बचाने और जरूरतमंद रोगियों के लिए सुरक्षित रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।
अमर फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने एम्स गोरखपुर के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और ऐसे नेक कार्यों का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। शिविर का आयोजन चिकित्सा प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ किया गया, जिससे रक्तदाताओं की सुरक्षा और सेहत सुनिश्चित हुई।
यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा के लिए एम्स गोरखपुर के समर्पण को पुष्ट करती है, जिससे भविष्य में और अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं