एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने सामुदायिक पहल के साथ मनाया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस को उत्साहपूर्वक मनाते हुए सामुदायिक स्तर पर मौखिक स्वच्छता के महत्व को उजागर किया। इस वर्ष की थीम “एक खुशहाल मुंह, एक खुशहाल मन” को अपनाते हुए, इस आयोजन का उद्देश्य दंत स्वास्थ्य के मानसिक और समग्र स्वास्थ्य पर प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शैक्षणिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएँ
इस अवसर पर विभाग ने नर्सिंग स्टाफ और एमबीबीएस छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। डॉ. दिपांशु कुमार के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य युवा स्वास्थ्यकर्मियों को मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

Also Read गोरखपुर में बनेगा सूबे का पहला ‘साहित्य पार्क’ हरसेवकपुर वार्ड-31 में हुई जमीन चिह्नित

पोस्टर प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: आयुषी मौर्य (बी. एस. सी. नर्सिंग, द्वितीय वर्ष)
द्वितीय स्थान: ललिता रानी (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर)

स्लोगन प्रतियोगिता:
– प्रथम स्थान: अस्मिता सोनवानी (एमबीबीएस, बैच 2023)
– द्वितीय स्थान: डॉ. पलवी (एमबीबीएस, बैच 2020)

Also Read GATE परीक्षा में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

विशेषज्ञों की राय और सुझाव
एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभागाध्यक्ष, डॉ. श्रीनिवास टी. एस. ने मौखिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “स्वस्थ दंत स्वास्थ्य न केवल एक उज्ज्वल मुस्कान बल्कि संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

ओपीडी क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य वार्ता में आम जनता को मौखिक स्वच्छता और दंत देखभाल के महत्व पर जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को मुफ्त मौखिक देखभाल किट भी वितरित की गईं।

डॉ. महिमा मित्तल (डीन अकादमिक) ने बचपन से ही अच्छे मौखिक स्वास्थ्य अभ्यासों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “मौखिक स्वच्छता की सही आदतें बच्चों में विकसित करने से वे स्वस्थ जीवनशैली के साथ बड़े हो सकते हैं।”

Also Read गोरखपुर में गूंजेगा बिहार प्रदेश का यशगान बिहार दिवस पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम 22 मार्च को आयोजित

डॉ. अजय भारती (चिकित्सा अधीक्षक) ने मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए, जिनमें नियमित ब्रशिंग, फ्लॉसिंग, संतुलित आहार और समय-समय पर दंत जांच शामिल थे।

डॉ. शैलेश कुमार ने अपने भाषण में तंबाकू और शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “इन आदतों से मौखिक कैंसर और अन्य गंभीर दंत समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है।”
सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने अपनी सामुदायिक सेवा प्रतिबद्धता के तहत डुमरी खास में मुफ्त मौखिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में डॉ. शैलेश कुमार व उनकी टीम ने प्रतिभागियों की मौखिक स्वास्थ्य जांच की और मुफ्त मौखिक स्वच्छता किट का वितरण किया।

Also Read राष्ट्रीय सेवा योजना ,गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

निदेशक की बधाई और भविष्य की योजना
एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर (जनरल) विभा दत्ता ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, नर्सिंग स्टाफ और एमबीबीएस छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल मौखिक रोगों की रोकथाम संभव है, बल्कि यह एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।”

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं