अखिलेश का ओपन लेटर: देश को बर्बाद करना चाहते हैं ढाई आदमी और मीडिया, बीजेपी आईटी सेल ‘इंटरनेट टेररिस्ट सेल’ बन चुका है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के सभी नागरिकों के नाम एक ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने लिखा है कि “मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं क्योंकि टू एंड हाफ मैन (ढाई आदमी) और मीडिया मिलकर इस देश को बर्बाद करना चाहते हैं. इस देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारे संप्रभु, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य की रक्षा करना मेरा भी कर्तव्य है.


सपा अध्यक्ष आगे लिखते हैं कि आज पश्चिम बंगाल पर जो हमला हुआ है वह सिर्फ हमारे मूल्यों पर हमला नहीं है बल्कि हमारे संविधान के संस्थापकों पर भी हमला है. भाजपा का संविधान में विश्वास नहीं है. इसलिए भाजपा और उसकी सहयोगी संस्था आरएसएस के सभी संस्थापकों ने संविधान का हमेशा विरोध किया है. लोकतंत्र खतरे में है और बर्बाद हो रहा है.



मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश लिखते हैं कि वर्तमान सरकार आज उद्योगपतियों के हाथों युवाओं को बेंच रही है. सरकार इन्ही उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए सारे नियम बनाती है. आज अल्पसंख्यक समुदाय खौफ के साये में जी रहा है. न जाने कब वो भीड़ हिंसा का शिकार हो जाएँ या भाजपा आईटी सेल द्वारा फैलाई गयी अफवाह की बली चढ़ जाये. भाजपा आईटी सेल अब इंटरनेट टेररिस्ट आईटी सेल बन चुका है.


अखिलेश ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हुआ है उससे साफ है कि लोकतंत्र को षड्यंत्र के तहत खोखला और बर्बाद किया जा रहा है. इसके लिए भाजपा ने विपक्षी नेताओं को गैरकानूनी तरीके से कानूनी मसलों में फंसाने, उन्हें देशद्रोही और राष्ट्र विरोधी बताने जैसे हथकंडे अपना रखे हैं.


सपा प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नितिन गडकरी ने सही कहा कि जो घर नहीं संभाल सकता वह देश कैसे संभालेगा. अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही मीडिया पर टिप्पणी की है. कहा है कि मीडिया भ्रष्ट हो गया है और इन सबके कारण देश बर्बाद होने की कगार पर है.


Also Read: मुश्किल में गठबंधन: 23 दिन बाद भी सपा-बसपा में नहीं बन पा रही सहमति, इन सीटों पर फंसा पेंच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )