बॉक्स ऑफिस पर जारी है अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का धमाल, 12वें दिन कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की जबरदस्त फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म के दूसरे हफ्ते भी इसकी कमाई जारी है. यह फिल्म 25 अक्टूबर यानी दिवाली के करीब रिलीज़ हुई थी जिससे इसका कलेक्शन बहुत अच्छा हुआ था. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘हाउसफुल 4’ ने बीते दिन करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से फिल्म ने 12 दिनों में कुल 177 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है.


फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने धनतेरस के दिन रिलीज़ होने के बाद जबरदस्त कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में पहले दिन 8 करोड़, दूसरे दिन 10, तीसरे दिन 13 करोड़ और चौथे दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में खूब पसंद किया जा रहा है.



Image result for housefull

Image result for housefull

Also Read:पानीपत’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, वीडियो में दिखा मराठा समाज के शूरवीरों का जोश


फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं. छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन. कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो. कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है. कहानी बेहद कमजोर है. जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है. डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं.


Also Read: सनी लियोनी के गाने ‘बतियां बुझा दो’ ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, वीडियो में दिखा जबरदस्त अंदाज


Also Read:मॉल में झाड़ू लगाती दिखीं जसलीन मथारू, आखिर क्या है इस Video Viral का सच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )