अलीगढ़: जहरीली शराब कांड के लिए कांस्टेबल बताए गए जिम्मेदार, 514 सिपाहियों का एक साथ तबादला, महकमे में हड़कंप

अलीगढ़ में हुए शराब कांड की वजह से पूरे प्रदेश में जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। जिसके चलते अब जिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने देर रात अचानक बड़ी तादाद में सिपाहियों का तबादला किया। दरअसल, जिले में ऐसे 514 सिपाहियों के तबादले किए हैं, जो दो साल से अधिक समय से एक ही थाने या शाखा में जड़ें जमाए थे। इनमें से 148 को गैर जनपद स्थानांतरित किया गया है, शेष को जिले में इधर से उधर किया गया है।


लिस्ट आने से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस की कमजोर मुखबिरी भी बड़ा कारण मानी जा रही है। गोकशी की घटनाओं की भी सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसे लेकर बीट सिपाहियों और थाने पर जमे कर्मचारियों की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़ा होता था। जिसके चलते गुरुवार रात एसएसपी कलानिधि ने एक बड़ा कदम उठाया। देर रात 514 सिपाहियों की तबादला लिस्ट जारी होते ही हड़कंप जैसा माहौल हो गया।


बता दें कि उन्होंने एक ही थाने पर दो साल से अधिक समय से जमे 366 सिपाही व हेड कांस्टेबलों को दूसरे थानों में भेजा गया है, जबकि 2019 से एक ही थाने या शाखा पर नियुक्त 148 सिपाही व हेड कांस्टेबलों को गैर जनपद भेजा गया है। इस तरह कुल 514 सिपाही व मुख्य आरक्षी इधर-उधर किए गए हैं।


थानों से ये बदले गए सिपाही

कोतवाली नगर -16, सासनीगेट -18, देहलीगेट-29, गांधीपार्क-11, बन्नादेवी-20, सिविल लाइन-17, क्वार्सी-18, जवां-10, गभाना-17, लोधा-16, चंडौस-06, अतरौली-20, पालीमुकीमपुर-13, हरदुआगंज-10, दादों-9, इगलास-20, मडराक-10, गोंडा-07, खैर-16, टप्पल-30, पिसावा-08, अकराबाद-19, बरला-05, गंगीरी-11, छर्रा-09, विजयगढ़-01


गैरजनपद ये भेजे गए सिपाही

लोधा-04, गांधीपार्क-05, गोंडा-03, गभाना-07, अतरौली-09, टप्पल-05, अकराबाद-04, जवां-03, देहलीगेट-03, दादों-03, सासनीगेट-06, पालीमुकीमपुर-01, हरदुआगंज-02, सिविल लाइन-14, पिसावा-01, क्वार्सी-1, कोतवाली नगर-05, बन्नादेवी-09, बरला-05, इगलास-13, खैर-13।


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )