अमरोहा: सिपाहियों पर मांस से लदी गाड़ी छोड़ने के बदले रिश्वत लेने का आरोप, जांच में दोषी पाए जाने पर SP ने की बड़ी कार्रवाई

 

सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी डीएस चौहान के लाख आदेश के बावजूद पुलिसकर्मियों के रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला अमरोहा जिले का है, जहां मांस की गाड़ी छोड़ने के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने 50 हजार रुपये लेकर गाड़ी को छोड़ दिया था। इसी के चलते ये कार्रवाई हुई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले के गजरौला चौपला चौकी पर तैनात सिपाही अनिल कुमार व इसरान पर आरोप था कि उन्होंने मांस लदी गाड़ी पकड़ी। जिसे 50 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। जिसका मामला एसपी आदित्य लांग्हे तक पहुंचा। उन्होंने इसकी जांच सीओ मंडी धनौरा अरुण कुमार सिंह को सौंपी।

एसपी ने किया सस्पेंड

गहनता से को गई सीओ की जांच में दोनों के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। जांच में मांस लदी गाड़ी छोड़ने के आरोप की पुष्टि हुई। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने एसपी को दी। जिस पर एसपी ने गुरुवार रात सवा दस बजे दोनों को निलंबित कर दिया।

Also read: वाराणसी: महिला सिपाही को लेकर आपस में भिड़े इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, DCP ने किया लाइन हाजिर

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )