उत्तर प्रदेश के बरेली जेल में बंद रहे अशरफ (Ashraf) की सद्दाम और उसका गैंग (Saddam Gang) अवैध रूप से मदद कर रहा था। सिपाही शमीम (Constable Shamim) के कुछ और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह फरहद के साथ खड़ा नजर आ रहा है जो सद्दाम से दोस्ती में जेल जा चुका है। इससे पहले फुरकान व लल्ला गद्दी के साथ सद्दाम की मौजदूगी में बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी सिटी ने मामले की जांच पूरी कर ली है। कहा जा रहा है कि एसएसपी सिपाही शमीम को निलंबित कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिपाही का वीडियो
दरअसल, प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में अशरफ की भूमिका सामने आने के बाद सद्दाम और उसके गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसा था। सद्दाम बारादरी के खुशबू एन्क्लेव में रहकर गैंग संचालित करता था और अशरफ की उसके गुर्गों से अवैध मुलाकातें कराता था। सद्दाम के साथी लल्ला गद्दी, फुरकान, फरहद उर्फ गुड्डू आदि को जेल भेजा जा चुका है।
अभी कुछ दिन पहले नाजिश उस्मानी के जन्मदिन की पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में लल्ला गद्दी, फुरकान, सद्दाम और बहेड़ी थाने का सिपाही शमीम केक खाते और मस्ती करते दिख रहे हैं। यह वीडियो फुरकान ने ही बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था।
वीडियो वायरल होने पर सिपाही के खिलाफ बैठी जांच
वहीं, बिथरी चैनपुर थाने में जब सद्दाम और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ तो फुरकान ने यह वीडियो हटा दिया लेकिन तब तक यह वीडियो कई लोगों तक पहुंच चुका था। वीडियो वायरल होने के बाद उसमें दिख रहे सिपाही शमीम पर जांच बैठा दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिपाही शमीम अक्सर सद्दाम और उसके गैंग के लोगों के साथ पार्टी और मस्ती करता था।
Also Read: UP: एटा में तैनात दारोगा की अलीगढ़ में गला दबाकर हत्या, थाने से चल रहे थे गैरहाजिर
एसआईटी ने इज्जतनगर क्षेत्र निवासी सद्दाम के गुर्गे फरहद उर्फ गुड्डू को अशरफ की मदद और उसकी गुर्गों से मुलाकात कराने में जेल भेजा था। अब सिपाही शमीम की फरहद उर्फ गुड्डू के साथ सेल्फी वायरल हो रही है। यह सेल्फी खुद शमीम ने ली है। सेल्फी को गुड्डू ने सोशल मीडिया पर डाला था।
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें लल्ला गद्दी, फुरकान और फरहद साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद यह साफ हो गया है की सद्दाम गैंग से जुडे़ लोगों के सिपाही शमीम से मधुर संबंध थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )