गाजियाबाद: सलाम होटल में थूककर हो रही थी खाने की पैकिंग, वीडियो वायरल होने पर कर्मचारी पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में होटल का कर्मचारी खाना पैकिंग करते समय उसमें थूकता (Spitting and Packing Food) नजर आ रहा है। पूरा मामला लोनी इलाके के सलाम होटल (Salam Hotel) का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सलाम होटल में कर्मचारी खाना पैकिंग करने के दौरान पॉलिथिन में थूक रहा है। इस दौरान किसी शख्स ने कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: UP: हिंदू युवती से शादी के लिए यूनुस बन गया राकेश, गोवंश खाने और धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव

इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार की रात ही खाना पैकिंग करने के दौरान उसमें थूकने वाले होटल कर्मचारी मासूम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शुभम कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, लोनी तिराहा चौकी प्रभारी रामपाल ने बताया कि होटल के बावर्ची मासूम के खिलाफ केस दर्ज कर वीडियो की जांच की जा रही है।

वहीं, एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी शिकायत आई है, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस मामले में गिरफ्तारी हुई है नहीं हुई है? फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )