Baba Siddiqui Case: मुंबई क्राइम ब्रांच अब भी NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी ज़ीशान अख्तर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने विशेष टीमें उत्तराखंड और अन्य राज्यों में तैनात की हैं, ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।ज़ीशान ने पाकिस्तान भागने का किया खुलासाइस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स खुद को ज़ीशान अख्तर बताते हुए दावा कर रहा है कि उसने देश छोड़ दिया है। वीडियो में वह कहता है कि पाकिस्तान के गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने उसकी भागने में मदद की है।
पुलिस की जांच
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस वीडियो की सच्चाई की जांच कर रही है। ज़ीशान की तस्वीरों और वीडियो में दिख रहे शख्स के शरीर की बनावट में फर्क पाया गया है। पुलिस का कहना है कि ज़ीशान नशे का आदी था और उसका वजन कम था, जबकि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति भारी शरीर का लग रहा है, जिससे शक है कि यह वीडियो भ्रम फैलाने के लिए बनाया गया है।
शहज़ाद भट्टी की संलिप्तता की जांच तेज़
इस वीडियो में ज़ीशान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने उसे देश से भागने में मदद की। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जून 2024 में शहज़ाद का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत कर रहा था। अब यह वीडियो शहज़ाद के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड हुआ है, जिससे उसकी भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तराखंड थी आखिरी लोकेशन
मुंबई पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि ज़ीशान की आखिरी लोकेशन हत्या से पहले उत्तराखंड के नैनीताल में ट्रैक की गई थी। वहां वह शुभम लोंकर नाम के व्यक्ति के साथ था। पुलिस का मानना है कि ज़ीशान अभी भी देश में कहीं छिपा हुआ है, और यह वीडियो सिर्फ पुलिस को गुमराह करने के लिए जारी किया गया है।
क्राइम ब्रांच की जांच जारी
इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम गहन जांच कर रही है, और जल्द ही कोई ठोस जानकारी सामने आ सकती है।