बदायूं पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी आले नबी मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं ( Budaun) जिले में पुलिस (Police) और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ में आले नबी नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से दबोच लिया. जबकि 2 बदमाश फायरिंग करते मौके से फरार हुए गए. पकड़े गए बदमाश से 43 हजार रुपए, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल उसे पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया है.


Also Read: शाहजहांपुर: गर्लफ्रेंड से मिलने आये UP 100 के सिपाही ने महिला पर की छींटाकशी, विरोध करने पर मोहल्लें की औरतों से जमकर पीटा


बदायूं पुलिस ( Budaun Police) के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिक महेश चंद्र से 4 लाख की लूट की घटना के बाद इसके खुलासे की कोशिश जारी थी. गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे सहसवान पुलिस कछला रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान बिजलीघर से 700 मीटर पहले एक बाइक पर सवार 3 लोग विपरीत दिशा से आते दिखे. रोकने की कोशिश पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से गिर पड़ा, जबकि 2 वहां से फरार हो गए.


Also Read: लव जिहाद: प्रेम-प्रसंग, धर्म छिपाकर शादी, 5 साल तक शारीरिक शोषण, धर्मांतरण न करने पर प्रताड़ित और फिर तलाक, जानिए मनीषा यादव की दर्दभरी कहानी


बदायूं पुलिस ( Budaun Police) की तलाशी के दौरान आरोपी आले नबी के पास से एक तमंचा, एक खोखा, दो कारतूस एवं 43 हजार रुपये बरामद हुए. घायल बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम आले नबी निवासी गांव भीकमपुर थाना मुजरिया बताया. जबकि फरार शातिरों के नाम अच्छे मियां उर्फ अच्छू निवासी मोहल्ला चाहशीरी व सद्दाम निवासी मोहल्ला अकबराबाद थाना सहसवान बताया.


Also Read: यूपी: बगैर हेल्मेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों के कटे चालान, चेकिंग देखकर महिला ने सिपाही पर चढ़ाई कार


आरोपित आले नबी ने बताया कि अच्छू व सद्दाम उसे बाइक से कासगंज होते हुए दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मुठभेड़ हो गई. आरोपित ने बताया कि मुजरिया से जब पेट्रोल पंप से बस में सवार होकर महेश चले तो उसने व फैजान उर्फ भूरा निवासी शहबाजपुर ने इसकी मुखबिरी अच्छू व सद्दाम को की थी. अच्छू के कहने पर सभी ने वारदात के वक्त मोबाइल अपने साथ नहीं रखे थे. दोनों बस के पीछे लग गए. जबकि महेश सहसवान पहुंचकर बस से उतरे तो प्रमोद इंटर कालेज वाली रोड पर ई रिक्शा रुकवाकर अच्छू व सद्दाम ने बैग लूट लिया. फैजान और आलेनबी भी वहीं कुछ दूरी पर खड़े थे. ताकि विरोध के वक्त साथियों की मदद कर सकें.


Also Read: मिर्जापुर: सामने आया दबंग चौकी इंचार्ज का कारनामा, गंगा किनारे सार्वजनिक भूमि पर करवा रहे जबरन कब्जा


आले नबी का आपराधिक इतिहास

अच्छू पर हत्या, जानलेवा हमला, लूट, आबकारी अधिनियम, गुंडा एक्ट व आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं सद्दाम पर लूट व आर्म्स एक्ट के पांच, आले नबी पर अपहरण, लूट व जानलेवा हमला समेत आर्म्स एक्ट के 2 और फैजान पर लूट व आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है. उधर, घायल बदमाश को सीएचसी से रात में ही जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां अहतियात के तौर पर भारी मात्रा में पुलिस पहले से ही तैनात हो गई. एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया.जबकि अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )