शर्मनाक! योगी के कैबिनेट मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से पहना जूता, भद्द पिटने पर खुद को बताया ‘भगवान राम’

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के लिए वीआईपी कल्चर की चपेट में आने से सुर्खियों में आ गए हैं। शुक्रवार को योगी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मंत्री मंच से नीचे तो उन्होंने एक कर्मचारी के हाथों से जूता पहना। इस वाक्ये के कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ने लगा।


मंत्री भगवान राम बनकर बोले- क्या गलत किया

वीडियो वायरल होने के बाद जब दुग्ध विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की सोशल मीडया पर भद्द पिटने लगी तो योगी के मंत्री भगवान राम बन गए। उन्होंने खुद को भागवान राम मानते हुए बोले कि जब भरत ने राम की खड़ाऊ को सहेज कर रखा तो उसी तरह मेरा भाई और भतीजा जूते पहना रहा है तो क्या बुरा किया।


Also Read: योगी सरकार का एसिड पीड़ितों को तोहफा, शिक्षक भर्ती के लिए मिलेगी शैक्षिक योग्यता में 5 फीसद की छूट


जानकारी के मुताबिक, यहां ओसीएफ रामलीला मैदान में शुक्रवार को जिला प्रशासन और छावनी परिषद की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी मुख्य अतिथि थे। मंच पर चढ़ने से पहले उन्हें जूते उतारने पड़े थे। इसके बादकार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद वह मंच पर योग करने के लिए बैठ गए। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद और डीएम अमृत त्रिपाठी भी थे। जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो वह मंच से नीचे उतरे। इधर-उधर नजर घुमाई। अगले ही पल एक कर्मचारी आया और मंत्री जी को जूते पहनाने लगा।


Also Read: शर्मनाक: इंदिरा नहर हादसे में बच्चों की मौत पर बिलख रहे परिजन को SDM मोहनलालगंज ने जड़ा थप्पड़, फिर सिपाहियों ने भी कूटा


इस दौरान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने एक बार भी कर्मचारी को मना नहीं किया। जबकि उस वक्त वहां प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। जूते पहनने के बाद मंत्री आराम से गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने मंत्री को जूता पहनाया वह एक सरकारी कर्मचारी है। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मंत्री को जूता पहनाने का वीडिया बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )