उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के बाद अब बागपत (Baghpat) में रोटियों पर थूकने (Spitting on Chapati) का मामला सामने आया है। यहां के खेकड़ा में एक होटल में समुदाय विशेष के युवक द्वारा थूक कर तंदूरी रोट बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, घटना से आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं, पुलिस ने रोटी बनाने वाले समुदाय विशेष के युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शुक्रवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में मोहल्ला स्थित एक नॉनवेज होटल पर समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी सेंक रहा है।
#थूक_जिहाद
आखिर कैसी है इनकी मानसिकता
बागपत जनपद के खेकड़ा कस्बे में होटल पर रोटी पर थूककर बनाता हुआ जिहादी। pic.twitter.com/2TvnSVuSvp— सत्यवीर ठाकुर जिला उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच बागपत (@pfmMdzXp3XWeIhe) January 28, 2022
इस दौरान युवक रोटी पर थूकता भी नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर कुछ युवक होटल संचालक को बुरा भला कहने लगे तो उन्हें रुपये का लालच देकर मामला निपटाने की बात कही गई। इससे गुस्साए युवकों ने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंकित बड़ौली के नेतृत्व में कोतवाली में हंगामा किया और पुलिस को वीडियो दिखाकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की।
मामले में इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। प्रांत मंत्री मधूसूदन शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, मनीष, दीपक मानव, राजीव विश्वकर्मा, चेतन चंदेला व दीपक शर्मा आदि शामिल रहे। बता दें कि इससे पहले शामली जिले में भी थूककर रोटी सेंकने का मामला सामने आ चुका है।