आगामी 17 जुलाई से श्रावण मास शुरु होने वाला है, जिसकी सुरक्षा के लिए मेरठ जोन में काफी इंतज़ाम करने पड़ते हैं. इसी सिलसिले में अब ये फैसला किया गया है, कि बागपत (Baghpat) जिले में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों के वेश में यात्रा में शामिल रहेंगे ताकि हर पल की खबर प्रशासन को मिलती रहे.
ताकि यात्रा के दौरान न आये कोई दिक्कत
बता दें कि 17 जुलाई से बागपत (Baghpat) जिले में कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा. जिले में से दूर-दूर से आये कांवड़ियां अपने कांवड़ लेकर गुजरते हैं. पुलिस प्रशासन ने इनकी सुरक्षा के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं ताकि आखिरी समय में किसी कोई भी कोई दिक्कत न आने पाए.
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ मार्ग पर जगह जगह कांवड़ियों के वेश में पुलिसकर्मी घूमेंगे. इससे ये फायदा होगा कि अगर कहीं कुछ गड़बड़ी प्रतीत होगी तो पुलिसकर्मी फ़ौरन ही हालात सम्भाल सकेंगे.अतिसंवेदनशील स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. भड़ल से लेकर पुरा गांव तक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे.
एसपी ने की अपील
इसके अलावा जिले के बागपत (Baghpat) एसपी ने सुरक्षा के लिए प्रशासन से ढाई हजार पुलिसकर्मी की भी मांग की है. सुरक्षा पर खुद नजर रख रहे एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी कांवड़ मार्गों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.
एसपी ने खुद आगे आकर जनता से भी तालमेल बैठाने की अपील की है. उनका मानना है कि बिना जनता से साथ के किसी भी कार्यक्रम को संपन्न कराना नामुमकिन है. इसलिए कुछ लोगों को कांवड़ मित्र भी बनाया जाएगा जो सड़कों पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे.
Also Read : यूपी: योगी सरकार के आदेश पर आगरा रेंज के 22 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी करने में असमर्थ थे सिपाही
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )