बाराबंकी: जालसाजी में सपा ब्लॉक प्रमुख मो. रईस समेत 2 गिरफ्तार, पीड़ित को दी थी हत्या कर शव गायब करने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेचने और धमकी देने के आरोपी समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख (Samajwadi Party Block Chief) को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजी सहित एससी/एसटी एक्ट के इस मुकदमे की विवेचना सीओ सदर कर रहे थे। भारी विरोध को देखते हुए रात में आरोपी ब्लाक प्रमुख को सतरिख थाना में रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक, सफदरगंज थाना के ग्राम उधौली में रहने वाले जितेंद्र कुमार ने एसपी से शिकायत की थी कि उनकी पुश्तैनी जमीन को कूट रचित कागजात व फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के जरिए जालसाजी कर बेच दिया गया है। यह जमीन सोहरबाग मजरे पल्हरी के सुभाष चंद्र के नाम दस लाख में बैनामा की गई। इसमें इधौलिया के अमरजीत वर्मा और प्यारेपुर सरैया का इकरामुल बतौर गवाह थे।

मामले की जानकारी पर जितेंद्र ने ब्लाक प्रमुख से शिकायत की तो उसे हत्या कर शव गायब करने की धमकी मिली। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ सदर से जांच कराकर 26 नवंबर को मुकदमा कराया। इसमें सफदरगंज थाना के पल्हरी निवासी मसौली से ब्लाक प्रमुख मो. रईस व अमरजीत, इकरामुल, सुभाष चंद्र सहित एक अज्ञात पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ था।

Also Read: कुशीनगर: कोचिंग आई छात्रा को दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश, लोगों ने पीछा कर बदमाश अरबाज-अख्तर को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ सदर नवीन सिंह ने आरोपित ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है। सफदरगंज थाना में गिरफ्तार कर लाए गए आरोपित की सूचना पर समर्थकों ने जमावड़ा लगा और कुछ लोगों ने विरोध किया। इस पर आरोपित को रात में ही सतरिख थाना में ले जाकर रखा गया। न्यायालय में पेश किए गए आरोपित को जेल भेज दिया गया है, पुलिस अन्य आराोपितों को तलाश रही है। सूका उर्फ चंद्रावती की जमीन भी इसी तरह बेचने का मुकदमा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )