उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ भड़काऊ बयान देना समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम (SP MLA Shahjil Islam) को भारी पड़ गया है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने गुरुवार को सपा विधायक के सीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर बड़ी कार्रवाई की है। बीडीए ने बिना नक्शा पास कराए बनाए गए पेट्रोल पंप पर बुलडोजर (Bulldozer on Petrol Pump) चलवा दिया है।
सीएम योगी पर साधा था निशाना
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। बीडीए की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी मौके पर डटे रहे। वहीं, अधिकारियों को जमीन सीलिंग होने की भी जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है।
Also Read: योगी 2.0 में ‘बाबा के बुलडोजर’ ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिनों में 80 से ज्यादा माफियाओं ने किया सरेंडर
दरअसल, बीती 2 अप्रैल को सपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान विधायक शहजिल इस्लाम ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेंगी।
योगी जी को धमकी देने वाले बरेली के भोजीपुरा से समाजवादी विधायक शहजिल इस्लाम के बिना नक्शा पास अवैध पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर। pic.twitter.com/lhJiXjDe6H
— Prashant Umrao (@ippatel) April 7, 2022
सपा विधायक ने कहा था कि पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में योगी जी ने बहुत भला बुरा कहा। बस मुंह से गाली नहीं दी बाकि सारे क्रिया कर्म कर दिए। लेकिन अब हम लोगों की अच्छी संख्या है। विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर मुख्यमंत्री होने के नाते नेता सदर होने के नाते योगी अगर अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुफ बैठने वाले नहीं हैं।
विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि योगी अगर बोलेंगे तो हम लोग भी हाथों-हाथ जवाब देने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर बारादारी पुलिस ने सपा विधायक शहजिल इस्लाम व सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )