बरेली: देवर की अश्लील हरकतों से गुप्तांगों में आईं गंभीर चोटें, शौहर ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर काटा कान, फिर दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक मुस्लिम महिला (Muslim Woman) ने इज्जतनगर थाने में पति समेत 9 लोगों पर तीन तलाक (Triple Talaq), मारपीट, घरेलू हिंसा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को बंधक बनाया। देवर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और पति ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसपर रॉड से हमला किया, जिसकी वजह से उसका कान कट गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।


देवर फईम ने की अश्लील हरकतें


जानकारी के अनुसार, बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया है कि उसका निकाह भूड़ा नगरिया के रहने वाले नईम से हुआ था और उसके पति ने दूसरी शादी शफूकी नाम की महिला से कर ली है। पीड़िता के मुताबिक, करीब 16 दिन पहले उसका पति उसे मायके छोड़कर गया था। वहीं, सास कनीजन की इद्दत पूरी होने पर वह शुक्रवार को जब ससुराल पहुंची तो ससुराल वाले उसे देखकर आग बबूला हो गए।


Also Read: अलीगढ़ में लव जिहाद!, हिंदू किशोरी को जबरन उठा ले गए इमरान और गुलाबुद्दीन, 4 साल पहले भी कर चुके थे यही हरकत


इस दौरान पीड़िता ने अपने बच्चों के होने का हवाला दिया। आरोप है कि इसके बाद नईम, सास कनीजन, देवर मोहम्म्द फईम, सौतन शकूफी, नफीसा, मामू मन्ने, मामी गुड़िया, नन्द शमीम नन्दोई अबरार ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया। वहीं देवर मोहम्मद फईम ने गलत नीयत से पकड़ते हुए अश्लील हरकते की। जिससे उसके गुप्तांगों पर गंभीर चोटे आई है।


शौहर ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर लोहे की रॉड से मारा


पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसे बंधक बना लिया और सारे जेवर छीन लिए। वहीं, उसके शौहर ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद भी आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा। वहीं, इसकी सूचना ससुराल के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने मायके वालों को दे दी। इसके बाद मायके वाले इज्जतनगर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया।


Also Read: UP में ठिकाना बना रहे रोहिंग्या, मस्जिदों में देते हैं तकरीर, चुनाव में हो सकती है भागीदारी, ATS की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और ससुरला पहुंचकर पीड़िता को आजाद कराया और उसे मां के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने में पति के खिलाफ तीन तलाक समेत देवर मोहम्मद फईम पर छेड़छाड़ व अन्य आरोपियों पर गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर नईम ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर लोहे की रॉड मुंह पर मारी, जिससे बचने की कोशिश करने में उसका कान कन कट गया। इस घटना के बाद से पीड़िता को सुनाई नहीं दे रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )