‘अपनी सरकार में तुम सबको पेशाब पिला देते थे, आने दो फिर..’, पत्नी की हार से बौखलाए सपा नेता विजय पाल सिंह ने पुलिस को धमकाया

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के फरीदपुर ब्लॉक से चुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विजय पाल सिंह (Vijay Pal Singh) अपना आपा खो बैटे और बदतमीजी पर उतारू हो गए। उन्होंने पहले तो हंगामा करते हुए पुलिस से भिड़ गए और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। सपा नेता ने पुलिस से कहा कि हमारी सरकार थी तो तुम लोगों को हम पेशाब पिलाया करते थे। आगे भी सरकार आने दो फिर बताएंगे। विधायक की इस बदजुबानी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए फरीदपुर थाने में तैनात दारोगा राजकुमार की तहरीर पर पूर्व विधायक विजयपाल और उनके 30 अज्ञात साथियों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।


जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह बरेली के फरीदपुर विधानसभा से आरक्षित सीट पर विधायक चुने गए थे। मगर पिछली वार वह चुनाव हार गए। इसके बाद अब वह सपा में शामिल हुए है। जिसकी वजह से उनकी पत्नी सुनीता सिंह को सपा के समर्थन से फरीदपुर सीट से ब्लॉक प्रमुख के लिए सपा ने अपना प्रत्याशी चुना था। मगर शनिवार को हुए चुनाव में वह हार गई। जिसके बाद पूरा मामला बिगड़ गया।


Also Read: UP में जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का अजीबोगरीब बयान, बोले- पैदाइश अल्लाह का कानून, कुदरत से टकराना ठीक नहीं


चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ब्लॉक पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया था। किसी को भी वाहन लेकर आने जाने की अनुमति नहीं थी। बताया जा रहा है कि चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद जब सुनीता चुनाव हार गई तो वह ब्लॉक से अपनी गाड़ी तक पैदल ही आ रही थी।


इस पर पूर्व विधायक विजय पाल ने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी को गाड़ी से लेने जा रहे है। मगर पुलिस ने बैरियर पार करके गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर हंगामा हो गया। पहले काफी देर तक कहासुनी होती रही। मगर जब इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी तो विजय पाल का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिस से कहा कि जब हमारी सरकार थी तो तुम लोगों को हम पेशाब पिलाया करते थे। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया।


Also Read: UP: अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल की नसीहत, बोले- प्रदर्शन नहीं, लखनऊ में जेपी-अन्ना की तरह शुरू करें आंदोलन


पूर्व बीएसपी विधायक विजय पाल की पत्नी को ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में केवल 32 वोट मिले। जबकि इनके विरोध में खड़ी हुई भाजपा प्रत्याशी सोनम को 53 वोट मिले। इस पूरे चुनाव में दो वोट मृत घोषित हो गए। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विधायक डॉ. श्याम बिहारी के भाई श्रीपाल की पत्नी है। इस मामले में जब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी पड़ताल के बाद किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )