यूपी: गस्त कर रहे दारोगा और सिपाही को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार की देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने मोटरसाइकिल सवार दारोगा और सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिसकर्मी की गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

वहीं, पुलिस ने ऑडी कार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी, एसपी देहात और सीओ के साथ पुलिस टीम ने घटना का जायजा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात दारोगा राजवीर सिंह और हेडकांस्टेबल रजनीश कुमार रात्रि गस्त के लिए ड्यूटी पर निकले थे।


Also Read: गाजियाबाद: प्रेम विवाह करने पर युवती के परिजनों ने दंपति को पीटा, बीच बचाव में आए सिपाही पर भी किया हमला


सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दारोगा और हेडकांस्टेबल जैसे ही दोनो पुलिसकर्मी नेशनल हाइवे 24 पर पहुंचे ही थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही ऑडी यूपी 25 सीएफ 6867 ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दरोगा राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।


Also Read: गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा


सूत्रों के मुताबिक, इस जोरदार टक्कर में पुलिसकर्मी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। मामले में एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि कन्हैया गुलाटी का बेटा गोपाल गाड़ी में बैठा था, ड्राइवर आनंद शर्मा को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।


Also Read: बलिया: भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल


पुलिस के मुताबिक, थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कार ड्राइवर चला रहा था या कोई और इसके लिए पुलिस जांच कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )