बस्ती: ‘FIR क्यों नहीं लिखी’ पूछने पर सिपाही से अभद्रता करने लगे एसओ, फिर SP के पास पहुंचा मामला तो मच गया हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जनपद में एक सिपाही (Constable) ने अपने ही थानेदार की शिकायत पुलिस कप्तान से कर दी। सिपाही ने बताया कि वह एक शराब तस्कर को पकड़ कर लाया था, लेकिन थानेदार ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा वह सिपाही से अभद्रता करने लगे और उसे अपमानति किया। यह पूरा मामला छावनी थाने का है।

सिपाही की शिकायत से मचा हड़कंप

छावनी थाने में तैनात सिपाही शिवकेश कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 7 नवंबर को उसने मुखबिर की सूचना पर एक शख्स को 5.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा था। जब उसने फर्द लिखकर कार्यालय में दिया तो हेड मोहर्रिर ने जमानतदार के बिना मुकदमा न लिखने की बात कही।

Also Read: IPS Transfer in UP: डायल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए ADG अशोक कुमार सिंह

सिपाही शिवकेश के अनुसार, रातभर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार शख्स को थाने पर बैठाकर हेड मोहर्रिर जमानतदार का इंतजार करते रहे। वहीं, जब एसओ से इस संबंध में पूछा कि इस मामले में मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया है तो एसओ ने सिपाही की पीठ थपथपाने की जगह उसे खरी-खोटी सुना दी।

Also Read: UP कैडर के इन IPS अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन का तोहफा, जल्द बनेंगे ADG, IG और DIG

इसके बाद सिपाही उनकी शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंच गया। सिपाही ने एसपी से मिलकर लिखित में छावनी थाने पर तैनात एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दी। उधर, सिपाही की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया और एसपी की दखलंदाजी के बाद आनन-फानन में अवैध शराब के साथ पकड़े गए शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह पूरा मामला, जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )